रघुवर दास का जन आशीर्वाद यात्रा बिलकुल लूट साबित होगा
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला उपसचिव मौलाना इमरान अंसारी ने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई काम नहीं कर पाया अस्पताल में डॉक्टरों का आभाव है स्कूलों में शिक्षकों की कमी है पारा शिक्षकों का समस्या जैसे क वैसे ही है राज्य में पढ़े लिखे युवा लोग सब बेरोजगार हो चुके हैं मोब लिंचिंग नींदनिय घटना को रोक पाने में बिलकुल ही नाकाम रहा और उन परिजनों को न मुआवजा दे पाया और न ही इन्साफ दे सका अभी हाल ही में कोनार नहर करोड़ों का खर्चा से बना लेकिन उद्घाटन के फॉरन १२ घंटा बाद बह गया यह कैसा डबल इंजन सर्कार का विकास है किसानों का सैकड़ों एकड़ धान का खेत बर्बाद हो गया गाओं ग्राम मोहल्ला देहात में बिजली बिलकुल नहीं रहती पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य बिलकुल बरबाद हो रहा है बिजली की कमी की वजह से रघुवर दास वादा तो करता था की २४ घंटा बिजली देंगे लेकिन मुश्किल से ५ घंटे बिजली मिलना मुश्किल है सर्कार में लूट और भ्रष्टाचार का घमासान मचा हुआ है इनका आशीर्वाद यात्रा ठग साबित होगा
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सर्कार विकास के दावे का पोल खोलेगी और जनता को जागरूक करेगी