धनबाद: लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को यहां के जिला परिषद मैदान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता ने हमेशा से देश के विकास को ध्यान में रखकर वोट किया है, इस बार फिर हमें नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। आजादी के बाद से ही कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा दे रही है। इस बार फिर कांग्रेस ने लोगों को धोखा देने के लिए गरीबी हटाओ का नारा दिया है। लेकिन कांग्रेस का इतिहास बताता है कि उनके राज में गरीब और गरीब होते चले गए। गरीबी हटाओ उनके लिए सिर्फ एक नारा था और अब भी है। ये चुनाव 55 साल के कुशासन बनाम 5 साल के सुशासन का है।