मोदी सरकार ने गरीबों के आंसू पोछने का काम किया है : विद्यूत
जमशेदपुर संसदीय सीट के वर्तमान सांसद सह भाजपा के प्रत्याशी विद्युत् वरण महतो ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा किया| इस दौरान उन्होंने ईचागढ़ के विधायक साधू चरण महतो संग जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार के समर्थन में वोट देने की अपील की| सांसद ने ग्रामीण महिलाओं संग भी बातचीत क्र सरकार के कामकाज का फ़ीडबैक लिया| महिलाओं ने संतोष जाहिर करते हुए दुबारा मोदी सरकार की इच्छा जताई| उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को सांसद ने सफल बताया| कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकारें अंत्योदय केंद्रित हैं| कांग्रेस ने अपने शासन में जहाँ गरीबों क़र्ज़ में धकेला तथा राज्य को बीमारू बनाया| मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से गरीबों को आयुष्मान बनाया है| सांसद ने कहा की पूर्व में इलाज के लिए गरीबों के जमीन और मकान तक गिरवी हो जाते थें, लेकिन मोदी सरकार ने इसपर चिंता जताया और गरीबों के आंसू पोछने का काम किया है| इस दौरान ईचागढ़ विधायक साधू चरण महतो ने भी ग्रामीणों संग छोटी सभाएं कर उनसे विद्युत् वरण महतो के पक्ष में वोट करने का आह्वाहन किया| इस दौरान सांसद ने बोड़ाम प्रखंड के गुमानडीह,डांगरडीह आदि ग्राम में ग्रामीणों के साथ बैठक और जनसंपर्क अभियान चलाया|