मुंबई. लोकसभा चुनाव के परिणाम व रुझानों के सामने आते ही, जिसमें मोदी लहर देखी गई, जिसके बाद शेयर बाजार के खुलते ही उछाल आना शुरू हुआ, एक समय तो सेेंसेक्स 30 हजार प्वाइंट के पार पहुंच गया. जैसे-जैसे परिणाम व रुझान सामने आते रहे, वैसे-वैसे शेयर बाजार भी ऊपर-नीचे होता रहा.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शानदार हुई है. शुरुआती रुझान में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए को 200 से भी अधिक सीट मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद आज गुरूवार 23 मई को बीएसई पर सेंसेक्स 738 अंक चढ़कर 39,848 के स्तर पर और एनएसई निफ्टी 50 भी 218 अंकों की बढ़त के साथ 11,956 के स्तर पर खुला. आज कारोबारी दिन की शुरुआती दौर में इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, अडानी पोट्र्स, यस बैंक, ब्रिटानिया, आरआईएल, सन टीवी और इंडिया सीमेंट्स के स्टॉक्स में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल रही है.
एनडीए के बहुमत की तरफ बढऩे से उत्साहित सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए 40 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा छू दिया. सेंसेक्स 897.50 अंकों की तेजी के साथ 40,007.71 को पार कर गया है. वहीं, निफ्टी ने भी 12 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा छू दिया है. निफ्टी 265.25 अंकों के साथ 12,003.15 के आंकड़े को भी पार कर गई है.
टोरियल इंडेक्स भी आज हरे निशान पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां बैंक निफ्टी 594 अंकों की तेजी के 31,121 अंकों पर कारोबार कर रही है. वहीं, कैपिटल गुड्स, कंज्यूनमर ड्यूरेबल, बीएसई एफएमसीजी और हेल्थकेयर में भी भारी बढ़त देखने को मिली है. इसके अलावा अगर बीएसई आईटी, बीएसई मेटल, बीएसई पीएसयू ऑयल एंड गैस की बात करें तो ये सभी सेक्टर्स भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.