संतोष वर्मा
चिईबासा।मनोहरपुर: मनोहरपुर थानापरिसर में बुधवार को मॉब लॉन्चिंग को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधिकारियों के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से मॉब लॉन्चिंग को लेकर ग्रमीणों में जागरूकता चलाने पर चर्चा किया गया। साथ ही सोशल मीडिया,व्हाटशेप ग्रूप के एडमिन एवं ग्रूप सदस्यो से भ्रामक व्ही डीओ ,फ़ोटो,पोस्ट वायरल नही करने को कहा गया है।जिससे किसी ब्यक्ति, धर्म संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहूँचता हो।ओर इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ता हो।वैसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस प्रसाशन विधी सम्मत कारवाई करेगी। इस अहम् मुद्दे पर लोगों में जागरुकता के अलावा पुलिसअधिकारियों ने कहा कि कोई भी ग्रामीण किसी भी समस्या के लिए कानून अपने हाथ में न लें।।यदि कोई भी समस्या हो तो समाधान के लिए पुलिस प्रसाशन से सहयोग लेने पर बल दिया गया।साथ ही 100 नम्बर में कॉल करके शिकायत दर्ज करने को कहा । बैठक में एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी,पुलिस निरीक्षक ख़ुर्शीद आलम,थाना प्रभारी प्रदीप मिंज सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट एस के मिश्रा आदी मौजूद थे।