“मैं भी चौकीदार” मुहिम के तहत आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
● बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में होगा सीधा प्रसारण
● देश के 500 शहरों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश के पाँच सौ शहरों के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह संबोधन भाजपा के “मैं भी चौकीदार” मुहिम की अगली कड़ी है। इस संबोधन का सीधा प्रसारण जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं समेत मैं भी चौकीदार मुहिम के तहत सोशल मीडिया पर समर्थन करने वाले लोगों समेत विभिन्न नौकरी पेशा वर्ग के लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर सांसद सह एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, मंत्री सरयू राय के अलावे भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अन्य पार्टी नेता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शाम पाँच बजे से प्रारंभ होगा। इस आशय की जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी कर दिया। बताया कि “मैं भी चौकीदार” मुहिम सोशल मीडिया पर अत्यधिक लोकप्रिय है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह मुहिम ट्रेंड कर रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और जनता के बीच उनके प्रति प्यार और समर्थन को दर्शाता है। कहा कि विपक्ष के भ्रामक दुष्प्रचार के विरुद्ध देश की जनता एकजुट हो चुकी है और दुबारा अपार बहुमत से केंद्र में मोदी सरकार तथा जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कमल ख़िलेगा।
((आमंत्रण))
● कार्यक्रम : मैं भी चौकीदार मुहिम
● संदर्भ : पीएम मोदी का संबोधन
● तिथि : 31 मार्च 2019 (रविवार)
● स्थान : तुलसी भवन, बिष्टुपुर
● समय : शाम 5:00 बजे से।