मुस्लिम लीग शिक्षा के क्षेत्र में खुलकर काम करना चाहती है सद्दाम हुसैन जिला सचिव
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड के पचमोरिया गांव मैं एक स्कूल उम्मे फहद नाम से बनाया जिसमें निशुल्क शिक्षा का व्यवस्था किया गया है लीग के जिला सचिव सद्दाम हुसैन ने कहा जामताड़ा जिला का बहुत ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में यह गांव बसा हुआ है जहाँ शिक्षा का किरण बहुत मुश्किल से पहुँचता था मुस्लिम लीग की पहल और कोशिश से यह स्कूल मुकम्मल तौर से बनकर तैयार हो गया है जिसमें बृहस्पतिवार को नामांकन का सिलसिला चला गांव मोहल्ले के सैकड़ों बच्चों ने दखला कारवाया मौके पर केरल से आये हुए मेहमान Pv अब्दुल वाजिद साहब मास्टर क़मरुद्दीन साहैब शेर करंथूर साहब ने कहा के केरल में इसी तरह ५० ५५ साल पहले हम लोगों ने शिक्षा के लिए आंदोलन चलाया था गांव मोहल्ला में स्कूल बनाया था जिसका परिणाम दुनिया के सामने देखने को मिल रहा है केरला भारत के सबसे शिक्षित राज्य के गिनती में आता है जिसके लिए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने काफी जद्दो जिहद और कोशिश किये हे शिक्षित भारत के प्रति जो सपना क़ायदे मिल्लत मौलाना मुहम्मद इस्माइल साहब C h मोहम्मद साहब ने देखा है उस सपने को पुरे भारत में हकीकत में बदलने के लिए हम लोग दिन रात को मेहनत कर रहे हैं एक दिन हमारा भारत केरला की तरह शिक्षित बनेगा यह मिशन है और यही लक्ष्य लेकर हम लोग आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं मुख्यरूप से उपस्थित गिरिडीह मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद सईद आलम साहब महताब अंसारी इसके आलावा पचमोरिया गांव के बच्चों के अभिभावक और लोग मौजूद थे
मुस्लिम लीग शिक्षा के क्षेत्र में खुलकर काम करना चाहती है:मौलाना सद्दाम
previous post