मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टरहोम केस ने शासन-प्रशासन के होश फाख्ता कर दिए थे. इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस बात की आशंका जाहिर की है कि मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या कर दी थी. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि एक श्मशान घाट से हड्डियों की पोटली बरामद हुई है.सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में, सीबीआई ने कहा कि जांच के दौरान दर्ज पीड़ितों के बयानों में 11 लड़कियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी ब्रजेश ठाकुर और उनके सहयोगियों ने कथित रूप से हत्या की थी. एजेंसी ने कहा कि एक आरोपी की निशानदेही पर एक श्मशान घाट के एक खास स्थान की खुदाई की गई, जहां से हड्डियों की पोटली बरामद हुई है.इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार के अतिकरीबी दुलरवा ब्रजेश ठाकुर ने सीएम के संरक्षण में 34 बच्चियों का सत्ताधारी नेताओं द्वारा सामूहिक बलात्कार उपरांत 11 बच्चियों को मारकर गाड़ दिया. हिंदू रीति से दाह संस्कार भी नहीं किया. बाकी बच्चियां अभी भी गायब हैं. नीतीश सरकार नंगी हो चुकी है.’
मुजफ्फरपुर शेल्टरहोम: CBI ने जताई 11 लड़कियों के मर्डर की आशंका
previous post