*अभी अभी माननीय विधायक डॉ इरफान अंसारी बेस्ट स्टार क्लब के द्वरा आयोजित मुचियाडी फुटबॉल फाइनल में भाग लेने पहुंचे। फाइनल के मैच बड़ा रोमांचक था । मैच में मुचियाडीह के टीम ने सिबलिबरी को 2 -1 से हराया । विदाई की ने कहा कि फुटबॉल खेल लगता है कि जामताड़ा के दिल से जुड़ा है आए दिन तीन-चार फुटबॉल फाइनल में भाग लेता हूं और हमेशा खिलाड़ियों को आगे लाने का प्रयास करता हूं। आज खेल में भी समाज में आगे आने का बहुत बड़ा स्कोप है ।लेकिन राज्य के बीजेपी सरकार के पास खिलाड़ियों के लिए ना कोई नीति और ना ही ककोइ पालिसी है।हमारे अच्छे खिलाड़ी सरकार की उदासीनता के कारण समाज में आगे नहीं आ सकते हैं। थोड़ा इंतजार कीजिए सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है, हमारी सरकार बनती है हम लोग खिलाड़ियों को समाज में आगे लाने का काम करेंगे। और उन्हें उचित सम्मान देंगे*
*मोके पर समिति बास्की, जयदेव हांसदा ,संजय बास्की नूलाल हेंब्रम नीलू मुर्मू साजन बास्की मनोज मुर्मू इसान मुर्मू,अरविंद मुर्मू ,विशाल बास्की ,प्रवीण मुर्मू ,रमेश हेलाल मुर्मु, अभय पांडेय,परिमलम मण्डल, आरसी,आदि उपस्थित थे*
मुचीयाडीह में फुटबाल प्रतियोगित में मुख्य अतिथि के रूप में शामील हुए विधायक इरफान
previous post