मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज सभी जिलों के उपायुक्त के साथ संवाद स्थापित कर प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने उप-विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को निदेशित किया की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला के निर्धारित लक्ष्य 10 सितंबर 2019 तक पूरा करना सुनिश्चित करें। वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम जिला 16वें नंबर पर है। उन्होंने प्रतिदिन प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि आगामी 12 सितंबर 2019 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड के रांची जिले से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ करना प्रस्तावित है। पूर्वी सिंहभूम के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का निर्धारित लक्ष्य 19864 है। आज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से उप-विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे।