आज दिनांक 20/09/19 को प्रखंड सभागार कुंडहित में EE सर एबं BDO सर के निर्देश पर मुखिया एबं जल सहिया का साप्ताहिक प्रगति समीक्षा बैठक की गई। जिसमें SBM के तहत ग्रामबार LOB शौचालय का निर्माण कार्य का अद्यतन प्रतिवेदन लिया गया एबं फोटो ऑनलाइन का डाटा का रिव्यु किया गया। सभी मुखिया को प्रधानमंत्री जी का लेटर सौंपा गया। साथ ही BC द्वारा यह निर्देश दिया गया कि सभी सम्बंधित जल सहिया एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कर UC जमा करेंगे।अन्यथा जिला के निर्देश पर राशि वापस कर देना है। BC Kdt.