बिरनी/गिरीडीह:मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इसी कहावत के तर्ज पर पंचायत की जनता के दिलो में राज करने वाली मुखिया इंदु देवी है जो अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य व समाज सेवा करने के बलपर कई बार बिरनी प्रखण्ड की कपिलो पंचायत की मुखिया इंदु देवी को सम्मानित भी किया जा चुका है कहते हैं अगर दिल से समाज की सेवा अगर करने की सोच हो तो उसे कोई तोड़ नही सकता है इसी बात को कर दिखाया है इंदु देवी ने कपिलो पंचायत के सभी गांवों में बेहतर शौचालय का निर्माण बेहतर पेयजल की सुविधा अत्यंत गरीब परिवार के मरीजो का इलाज कराने में मदद पीसीसी सड़क का निर्माण समेत सभी तरह के सरकारी योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास ही इंदु देवी की नई पहचान है।हरदुख दर्द में हमेसा लोगो के साथ रहने के कारन आज इंदु देवी को लोगो का दुवा ओर आशीर्वाद मिल रहा है।रविवार को कपिलो पंचायत के ग्राम रजमनियाँ के एक वृध्द महिला गौरी देवी अपना वृद्धा पेंशन का पैसा पहली बार उठाने पर इतना खुश थी कि खुशी से मिठाई लेकर मुखिया के घर आ गयी और इन्दु देवी को दिल से दुवाएं देते हुए मिठाई देने लगी तो तुरंत मुखिया जी सबसे पहले उसी माता सम्मान महिला को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद ली तो उस महिला माता की आँखे में खुशी के आँसू भर आयी । असली खुशी तब मिलता है जब आपके कार्य से कोई गरीब खुशी का इजहार करें, ।
मुखिया बनकर इंदु देवी ने समाज सेवा के साथ- साथ क्षेत्र में बेहतर विकास का कार्य कर रही है
previous post