मिनहाज अंसारी हत्याकांड मामला में दोषी दारोगा हरीश पाठक को
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सजा दिलाएगी
4 वर्ष पूर्व जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के दीघारी गांव के युवक मिनहाज अंसारी को पुलिस कस्टडी में दारोगा हरीश पाठक ने पीट-पीटकर हत्या कर दिया था मिनहाज पर प्रतिबंधित पशु हत्या का फोटो इंटरनेट में वायरल करने की इल्जाम की वजह से गिरफ्तार किया था
जामताड़ा जिला के राजनीतिक और गैर राजनीतिक सभी संगठनों ने मिलकर जमकर एसडीओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया ओर मांग कीया था के दारोगा हरीश पाठक की अभिलंब गिरफ्तारी हो और धारा 302 के तहत उस पर मर्डर करने का मुकद्दमा चलाया जाए
लेकिन अफसोस आज 4 साल होने जा रहा है उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाया है जब के सीआईडी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मिनहाज अंसारी की मौत बहूत पीटाई करने की वजह से हुई है
झारखंड स्टेट इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग कमेटी और मुस्लिम लीग सेंट्रल कमेटी मिनहाज अंसारी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ेगी
लीगी नेता सह लोकसभा सांसद ईटी मोहम्मद बशीर साहब मिनहाज अंसारी के घर आकर दीघारी में परिजनों से मिलकर बेहद दुख जताया और कहा इंसाफ दिलाने की लड़ाई हम लड़ेंगे
लीगी सांसद ने आर्थिक रूप से मदद किए और रोजगार के लिए एक नई गाड़ी खरीद कर चाबी परिजनों को सौंपा
मौके पर लीग के प्रदेश अध्यक्ष सैयद अमजद अली साहब प्रदेश महासचिव साजिद आलम साहब जामताड़ा जिला अध्यक्ष प्रोफेसर रहमतुल्लाह साहब जिला सचिव सद्दाम हुसैन जिला कोषाध्यक्ष हाफिज नाजीर हुसैन गिरिडीह जिला अध्यक्ष मुफ्ती सईद आलम साहब जिला महासचिव मौलाना सरफराज कासमी साहब के ईलावा नारायणपुर दीघारी गांव के कई बुद्धिजीवी और लीग के कार्यकर्ता मौजूद थे
मिनहाज अंसारी हत्याकांड मामला में दोषी दारोगा हरीश पाठक को दिलाऊंगा सजा:लीग
Previous Articleखतरे में है ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर का अस्तित्व भाग 02
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद