मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है
आज जामिनी कल्याणी महतो कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, साइंस एंड कामर्स के डिग्री संकाय में नए सत्र 2019 — 2022 के विद्यार्थियों के लिए स्वागत सह परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया । इस समारोह का शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ कल्याणी और सभी व्याख्याताओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । सेमेस्टर चार के छात्र मंगल बास्के ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।
छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल डॉ कल्याणी कबीर ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन की कमी को हारने का बहाना न बनाएँ । मानव जब जोर लगाता है पत्थर पानी बन जाता है ।
उम्मीद है कि नए विद्यार्थी कॉलेज के सचिव सह संस्थापक डॉ यामिनी कांत महतो और अध्यक्षा महोदया के स्वप्नों को साकार कर अपने आपको आत्मनिर्भर बनाएंगे । प्रोफेसर सुशांति कुमारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी दी । प्रोफेसर संजू राय ने सभी छात्र- छात्राओं को अनुशासित व्यवहार रखने की और समय का पाबंदी रहने की सलाह दी । राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सुशीला हांसदा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों और छात्र जीवन में सामाजिक कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला । जे के बी एड कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ पूनम कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय के नियमों का अनुसरण करें , उनसे यही उम्मीद की जाती है । प्रोफेसर कविता धारा ने खेल की महत्ता और योग — व्यायाम की कक्षाओं के बारे में अवगत कराया । विद्यार्थियों को प्रोफेसर अजीत पांडा , प्रो शक्तिपदो घोष , स्वाति गुप्ता और विवेक कुईला ने भी संबोधित किया । धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्रोफेसर मौसमी महतो ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं ।