मोहन मंडल
जामताड़ा जिला कुंडहित प्रखंड के कटाबनी सुद्रक्षीपुर जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया है। ये सड़क 1982 साल में पहला वार सड़क बना था 1982 के बाद सड़क का ना तो कभी मरमत्ती हुआ है ना ही नया सड़क बनने का कोई योजना बना है ।कटाबनी सुद्रक्षीपुर सड़क में भालको गांव के बीचों बीच स्कुल के सामने सड़क में गड्डा हो जाने से पानी जमा हो जाता है जिसमे आम आदमियो को बहुत परेशानी सामना करना पड़ता है। भालको गांव के ग्रामीनो को कहना है कि इस गड्ढे में हमेशा तालाब के जैसे पानी भरा रहता है।भालको गांव में बहुत बार छोटा छोटा दुर्घटना भी हुआ है।ग्रामीणों ने सड़क मरमत्ती का मांग किया है।