*माँ ,बेटा …26 दिनों से लापता …परिजन परेसान* ।
*जमशेदपुर* …कोवाली थाना क्षेत्र के पोडाडीहा की घटना … *माँ ,बेटा* पिछले 26 दिनों से लापता हैं,लेकिन अब तक कोई आता पता नही चल पाया है , वहीं *पति पंकज कुमार गोप* ने पोटका थाना में पत्नी भवानी गोप उम्र 36 और बेटा मंटु गोप उम्र 18 लापता का मामला दर्ज कराया है …वहीं पंकज कुमार गोप ने बताया कि 9 अगस्त शाम को हाता चौक से लापता हुआ है,काफी खोजबीन किया लेकिन अब तक किसी प्रकार से कोई अता पता चल नही रहा हैं । … *पोटका थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि खोजबीन की जा रही हैं ।*
*पोटका थाना में लापता का मामला दर्ज* ।