इकबाल हुसैन
महेशपुर/पाकुड़:जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का शुक्रवार को महेशपुर प्रखंड के बाबुपुर ग्राम, केराछत्तर पंचायत आदि व लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सुरजबेरा आदि रविवार को शहरग्राम प्ंचायत, मिशनमोड कीरता, कीरता हाट दुमका डंगाल, बड़कियारी, हाथीमारा आदि गांव में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
उन्हें 14 वें. वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पहले पढ़ाई फिर विदाई, स्वच्छ भारत अभियान, एक रुपए में महिलाओं के नाम जमीन की रजिस्ट्री, कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, डाकिया योजना, गुरुकुल योजना, मछली पालन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जोहार योजना सहित सरकार की दूसरी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। इन योजनाओं के लाभ लेने के तरीकों के बारे में बताया गया। कहां गया कि अपने – अपने क्षेत्र के पंचायत सचिवालयों व प्रखंड कार्यालय में जाकर संपर्क करें। शहरी क्षेत्र में रहनेवाले लोग योजनाओं के संबंध में वार्ड आयुक्तों से जानकारी हासिल करें।
उल्लेखनीय हो कि, जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आम लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए जागरूक करने को ले दो एलईडी वैन का परिचालन किया जा रहा बंद है। प्रतिदिन दोनों एलईडी वाहन निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों – गांवों में जाकर योजनाओं की प्रचार – प्रसार करती हैं।