महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान, भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा
*भाजपा की नीतियों ने महिलाओं व ग्रामीणों को किया लाभान्वित, ग्रामीण इलाकों में हुआ सुखद बदलाव: रीता मिश्रा*
*मंगलवार, जमशेदपुर:* भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में मंगलवार को जुगसलाई विधानसभा अधीन कमलपुर मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी को प्रचंड विजय दिलाने हेतु व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। कमलपुर थाना के बगरुदा गाँव मे जनसंपर्क के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने घरों के गृहणियों से भेंट कर स्वयं के साथ पूरे परिवार का मत भाजपा के पक्ष में करने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने भाजपा की कल्याणकारी नीतियों की चर्चा करते हुए आह्वान किया कि भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल फूल के निशान पर बटन दबाकर जमशेदपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी विद्युत महतो को भारी मतों से वीजयी बना नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री पद पर आसीन करें। जनसंपर्क के दौरान केंद्र सरकार व राज्य सरकार के समन्वय से संचालित योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं व ग्रामीणों के लिए अनेकों योजनाओं को लागू कर लाभान्वित किया है। कहा कि आज़ादी के बाद से काँग्रेस सरकार ने महिलाओं व आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं व अधिकारों के प्रति उदासीन रवैया अपनाया था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का ईमानदारीपूर्वक प्रयास किया गया है। इस दौरान जनता में भाजपा की नीतियों के प्रति उत्साह का माहौल देखा गया।
इस दौरान मुख्यरूप से रीता मिश्रा, ज्योति अधिकारी, रंजू झा, नीलू झा, शुशीला सिंह, ममता कपूर, सीमा दास, सोनिया साहू, अंजना कुमारी, अनिता महतो, जोशना कुंभकार बिश्वजीत कुंभकार, बिश्वनाथ पुरकुमकर, गौतम महतो समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।