झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा की वे घटक दलों के उम्मीदवारों के क्षेत्र में गये. हालांकि झामुमो को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन दुमका से चुनाव हार गये. संताल परगना में झामुमो को एक ही सीट से संतोष करना पड़ा़ महागठबंधन के शिकस्त के बीच झामुमो नेता हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. उनका कहना है कि महागठबंधन पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगा. हार-जीत तो लगा रहता है़ कोई एक ही जीतता है़ भाजपा ने अच्छा होमवर्क किया होगा़ उनके पास आज सबकुछ है़ धनबल है़ सत्ता के कारण जनबल भी है़ हम भी मैदान में थे. हमें कहीं चुनावी अभियान में यह नहीं लगा कि इस तरह का परिणाम आयेगा. उनका भी गठबंधन था़ महागठबंधन के सभी दल पूरी ताकत के साथ चुनाव में थे़ ऐसा नहीं है कि दूसरे दलों का सहयोग नहीं मिला़ कैडर मिल कर काम कर रहे थे़ भाजपा ने इस चुनाव में विलो द बेल्ट काम किया़ चुनाव में कोई मर्यादा नहीं रही़ महागठबंधन कई सीटों पर मार्जिनल वोट से हारा. खूंटी व लोहरदगा में बहुत ही कम वोट के अंतर से हारे़ दुमका में भी कम ही अंतर से भाजपा निकल पायी. पांच-छह जगहों पर हमने भाजपा को कड़ी चुनौती दी़ आनेवाले दिनों में सबकुछ तय होगा़ महागठबंधन की समीक्षा होगी लोकसभा चुनाव के इश्यू दूसरे थे़ इस चुनाव में लीड के कोई मायने नहीं है़ं रघुवर दास ने पांच वर्षों में क्या किया, जनता विधानसभा चुनाव में जवाब देगी़ विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दाें पर लड़ा जाता है. छत्तीसगढ़ में क्या हुआ़ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा हार गयी़ लोकसभा चुनाव में अलग प्रदर्शन हुआ़ आनेवाले विधानसभा चुनाव में तख्ता बदलेगा़ इसमें कोई इफ-बट नहीं है़ समय आयेगा, तो देखा जायेगा़ राज्य में कई विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए हैं, उसमें जनता ने अपना मूड बता दिया था़ महागठबंधन एकदम मजबूत है़ इस सरकार को आनेवाले चुनाव में उखाड़ फेंका जायेगा. गुरुजी को हराने के लिए पैसा व पावर का खेल किया गया