नयी दिल्ली : महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. सीट बंटवारे के पेच को सुलझाने के लिए राजद, रालोसपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच दिल्ली में बातचीत का दौर सोमवार की देर रात तक जारी रहा. लेकिन, सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पायी. सहयोगी दलों ने संभावित सीटों की सूची कांग्रेस को सौंप दी है और अल्टीमेटम दिया है कि कांग्रेस मंगलवार तक इस पर अंतिम फैसला ले ले, अन्यथा सहयोगी दल कांग्रेस के लिए आठ सीटों को छोड़कर बाकी सीटों की घोषणा करने के लिए स्वतंत्र होंगे. सूत्रों का कहना है कि इस बाबत रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हुई, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी और कांग्रेस के नेता लगातार बातचीत कर रहे हैं. तेजस्वी यादव को सोमवार को पटना आना था, लेकिन कांग्रेस से बातचीत को लेकर वह दिल्ली में ही बने रहे.
सूत्रों कहना है कि उनके लौटने के बाद सहयोगी दल कांग्रेस के लिए आठ सीटें छोड़कर बाकी सीटों के बंटवारे की घोषणा कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि यदि कांग्रेस से बात नहीं बनी तो राजद 20, रालोसपा को 4-5, हम को तीन, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को तीन, शरद यादव की पार्टी को एक सीट दिये जाने पर लगभग सहमति बन गयी है. दूसरी ओर कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अड़ी है. हालांकि, कांग्रेस को आठ सीट देने पर अडिग राजद गठबंधन को बचाये रखने के लिए अपने कोटे से एक सीट और दे सकता है.