*पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने जेवीएम छोड़ी,हुए राजद में शामिल*
*महागठबंधन को बड़ा झटका,कांग्रेस के लिए आसान नहीं रही चतरा सीट*
चंद्रेश शर्मा
चतरा। चतरा के कद्दावर नेता तथा राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने जेवीएम छोड़कर लालटेन का दामन थाम लिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे भोक्ता भाजपा सरकार में राज्य के पूर्व मंत्री रह चुके हैं और चतरा विधानसभा में कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते हैं। राजद ने सत्यानन्द भोक्ता को अपने खेमे में शामिल कर दूर की कौड़ी खेली है। एक दिन पूर्व तक सत्यानन्द महागठबंधन के जीत के दावे कर रहे थे। अचानक राजद में शामिल होकर भोक्ता ने सबको अचंभित कर दिया है। सत्यानन्द भोक्ता के जेवीएम छोड़ने से लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को बड़ा नुकसान हो सकता है। आपको बताते चलें कि चतरा लोकसभा क्षेत्र भाजपा के बाद जेवीएम का आधार इलाका रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के धीरज साहू के चुनाव लड़ने से स्थिति में बदलाव हुए थे। महागठबंधन में कांग्रेस के साथ जेवीएम और झामुमो के आने से महागठबंधन मजबूती की ओर बढ़ रहा था। महागठबंधन से अलग होने के कारण राजद की स्थिति बहुत बेहतर नहीं कही जा रही थी परन्तु ऐनवक्त पर जेवीएम के कद्दावर नेता के राजद की ओर रुख करने से राजद को मजबूती मिल सकती है। हालांकि जेवीएम के जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम इस बात से इतेफाक नहीं रख रहे हैं कि सत्यानन्द भोक्ता के पार्टी छोड़ने से महागठबंधन पर कोई विशेष प्रभाव पड़ेगा।बहरहाल यह तो आनेवाला समय ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा ?