मवि बिक्रमपुर परिसर में लगा 15 पौधे
बागडेहरी/जामताड़ा: मध्य विद्यालय बिक्रमपुर परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका रागिनी कुमारी के नेतृत्व में 15 पौधा लगया गया।बताते चले सागवान,निम,शिरीष,गुनमोहर के पौधे लगाये गये।बता दे सभी पौधे की बांस की मेढ़ से घेराबंदी कर दी गयी है।मौके पर श्रीमति कुमारी ने कहा कि पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना हमारी बहुत बड़ी जिम्मेवारी है।कहा कि पेड़ है तो हम है।पेड़ के वगैर जिवन जिना संभव नही है।मौके पर विद्यालय के छात्र अमीर होसेन,मोहीम खान,सोनोतारा खातुन,आफसाना खातुन,हासीम खान,परवेज खान,पुनम खातुन आदि मौजूद थें।