नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले एक युवती को ममता बनर्जी का मीम्स सोशल मीडिया में शेयर करना महंगा पड़ गया था, भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को सोशल मीडिया में ममता बनर्जी का मीम्स शेयर करने के लिए गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था. मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम जमानत (Bail) दे सकते हैं लेकिन उनको ममता बनर्जी से माफी मांगनी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के लिए लिखित माफी देने के लिए बीजेपी की युवा शाखा कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को सशर्त जमानत दी. प्रियंका शर्मा के वकील एनके कौल ने कहा कि यह मामला कानून के उल्लंघन का है एक मीम के लिए 14 दिन की हिरासत कहां तक जायज है.