फोटो: चिहुटिया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में आम सभा में उपस्थित सीडीपीओ सविता कुमारी, मुखिया,पंसस व अन्य।
विवेक आनंद
बिन्दापाथर(जामताड़ा):नाला प्रखंड अंतर्गत बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के चिहुटिया आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सहायिका चयन को लेकर बुधवार को आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में मुख्य रूप से उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी ने सहायिका चयन के प्रावधानों के सम्बंध उपस्थित ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सहायिका गांव की बाहुल्य जाती की होगी। साथ ही वह वहां की बहू हो तथा वह वहां का स्थायी निवासी हो और उसके पास वहां का आवासीय प्रमाण पत्र भी हो।उस सेविका की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम साक्षर हो, लेकिन अधिकतम योग्यता को ही चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।अगर दो उम्मीदवार में शैक्षणिक योग्यता समान हो तो ऐसे स्थिति में विधवा अथवा परित्यागयता वाली उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। इस आम सभा में सहायिका चयन के लिए कुल पांच आवेदन पड़े जिनमें यमुना कुमारी, रिंकू देवी,अनिता देवी, सरस्वती देवी एवं ममता देवी शामिल थी। जिनमें से अहर्ता एवं मापदंड के आधार पर सर्वाधिक साक्षर आवेदिका ममता देवी के आवेदन को सर्वसम्मति से अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया। इस आम सभा में पड़े सभी आवेदनों को सीडीपीओ सविता कुमारी ने जिला समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उपविकास आयुक्त को अग्रसारित करने की बात कही। इस अवसर पर मुखिया पवन टुडू , पंचायत समिति सदस्य बिजली देवी, प्रधानाध्यापक परेश चंद्र महतो, महिला पर्यवेक्षिका एमिली सोरेन, सेविका अनिता महतो आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो1: चिहुटिया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में आम सभा में उपस्थित सीडीपीओ सविता कुमारी, मुखिया,पंसस व अन्य।