उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा) :जल संरक्षण एवं जल संचयन के तहत जल शक्ति अभियान कार्यक्रम के सफल क्रियान्यवयन को लेकर आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में श्रमदान किया गया | इस अवसर पर उपायुक्त डॉ० जटाशंकर चौधरी ,डीडीसी नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा ,डीआरडीए निदेशक राम वृक्ष महतो आदि ने श्रमदान के अलावे वृक्षारोपण भी किया | इस अवसर पर मड़ालो में बोरा बाँध कार्य का विधिवत शुभारम्भ किया गया एवं पदाधिकारियों ने श्रमदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ की | इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा कई फलदार एवं ईमारती पौधे भी लगाए गए | उपायुक्त डॉ० जटाशंकर चौधरी ने कहा कि जल है तो कल है ,जल के बिना जीव की कल्पना नहीं की जा सकती | उन्होंने कहा कि भूगर्भ का जल स्तर काफी नीचे चला गया है अगर हम प्रकृति के अनुकुल कार्य नहीं करते हैं तो प्रकृति का कुठाराघात से हम कोई नहीं बच सकते | उन्होंने सबों से जल संचयन व जल सरंक्षण हेतु अपने – अपने घरों में भी वर्षा के जल को रोकने के लिए विभिन्न तरीकों को अपनाने का अनुरोध किया | उन्होंने बारिश के पानी को रोकने के लिए शॉकपीट ,बोराबाँध ,टीसीबी आदि के जरिए जल संरक्षण करने की अपील की |डीडीसी नगेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने भी लोगों से जल के संरक्षण को लेकर कई विधियों को अपनाने की अपील की | आज के इस कार्यक्रम में परियोजना पदाधिकारी मोतिहुर रहमान ,मुखिया सबिना हॉसदा ,पंचायत सचिव अमरेन्द्र झा सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजुद थे |
पौधा रोपण करते डीसी,डीडीसी व अन्य |