पहचानिए जमशेदपुर के एक विभाग के प्रभारी को उसके साथ में अकाउंट मैनेजर को भी जिसने सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड की कल्पना को किया दागदार प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और जिले के उपायुक्त के साथ-साथ सिविल सर्जन जमशेदपुर भी विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं लेकिन इनके नाक के नीचे जमशेदपुर के एक विभाग में प्रभारी और अकाउंटेंट मैनेजर ने मिलकर ऐसी साजिश रची की झारखंड ही नहीं पूरे देश में विभाग के नाम पर लगा है दाग इनके काले कारनामों की फेहरिस्त लंबी है इश्क बाजी से लेकर घर कब्जा, खुलेआम घूस की रकम लेना और विभाग का चेक चोरी कर पैसे का फर्जी निकासी का प्रयास भी इनके फितरत में है शामिल कल मिलते हैं इनसे—–——–