भास्कर झा ने बागडेहरी थाना के बने नये थाना प्रभारी,दिया योगदान
निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अंशूमन कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना के थाना प्रभारी का स्थानंतरण हुआ है।इसी के तहत बागडेहरी थाना प्रभारी पुअनि रामसरीख तिवारी का करमाटांड़ थाना में,करमाटांड़ थाना प्रभारी पुअनि भास्कर झा का बागडेहरी थाना में,नारायणपुर थाना प्रभारी पुअनि सुरेंद्र प्रसाद सिंह का बिन्दापाथर थाना में,बिन्दापाथर थाना प्रभारी पुअनि जगन्नाथ धान का पुलिस केंद्र जामताड़ा में स्थानंतरण हुआ।वही जामताड़ा थाना के पुअनि अजित कुमार नारायणपुर थाना के थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किये गये।बता दे रविवार को पुअनि भास्कर झा बागडेहरी के नये थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया।मौके पर श्री झा ने राष्ट्र संवाद के बिहार-झारखंड प्रभारी निजाम खान को बताया कि थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की अपराध चोरी,डकैती,अवैध कारोबार नही होने देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।कहा साईबर अपराधी पर विशेष नजर रहेगी।किसी भी हाल में अपराधी को बख्शा नही जायेगा।साथ ही पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाये रखना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।