भाजपा नेता प्रवीण मृतक के परिजनों को 4 लाख का दिलाएंगे मुवाआजा
बागडेहरी/जामताड़ा: बीते दिन बिक्रमपुर पंचायत के बड़ा आकना गांव में भीम सेन घोष की 14 वर्षीय वृष्टी घोष की सांप काटने से मौत हो गयी।जिस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने गहरा शोक व्यक्त किया है।साथ ही प्रभाकर ने कहा कि मृतका के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4 लाख रूपया मुवाआजा दिलाएंगे।