आज दिनांक 5 / 9 / 2019 को कुंडहित आईबी परिसर में भाजपा कुंडहित मंडल कोर कमेटी एवं मंडल कार्यसमिति का बैठक मंडल अध्यक्ष जगबंधु घोष की अध्यक्षता मे किया गया । मंच संचालन मंडल महामंत्री बिपद वरण खाँ ने किया ।
आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि मंडल कोर कमेटी के सभी सदस्यों को एक एक पंचायत का दायित्व दिया गया ।
आज की बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा कोर कमेटी सदस्य शान आली , कोर कमेटी सदस्य गया प्रसाद मंडल , महामंत्री पूर्ण चंद्र मंडल , खिरोद सिंह , कुंदन गिरी , विश्वजीत सिंह , गौर कर्मकार , सपन मंडल , सपन रवानी , महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मालती मंडल ,अमल सिंह , अशोक लायक ,अभी रूप माजी , दामोदर लायक , और सभी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे ।
भाजपा कुंडहित मंडल कोर कमेटी एवं मंडल कार्यसमिति का बैठक किया गया
previous post