*भाजपा का संस्कार के सामने किसी का भी नहीं चलेगा ।*
————————————-
*✍कुछ दिन पूर्व नाला विधानसभा क्षेत्र के कुंडहित निवासी गणपत धीवर को भाजपा से अलग करने के नियत से झारखंड जनता पार्टी के अध्यक्ष ने कुछ लालच देकर JJP में सदस्यता ग्रहण कराते हुए कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मनोनित किया गया था लेकिन कुंदन गोस्वामी के द्वारा समझाने के पश्चात गणपत धीवर ने भाजपा का संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2019 के तहत अपनी सदस्यता ग्रहण किया ।*