शमशेर अहमद
पाकुड़:पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मी को बताया कि
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ के नेतृत्व में हिरणपुर थाना प्रभारी ब्रजमोहन राम एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रंजीत साहा से गहनता पुर्वक पुछताछ किया। पुछताछ के क्रम में रंजीत साहा द्वारा बताया गया कि लालच में आकर उक्त रुपया को कालाझोर सुनसान जंगल में पत्थर के नीचे में गाड़ के रखा हुआ है । जिसे अभी तुरंत जाने पर बरामद किया जा सकता है।जिसपर थाना प्रभारी हिरणपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त रुपया 2,15455/- को बरामद कर लिया गया।
आपको बता दे मंगलवार को दूरभाष के माध्यम से लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी गांव के रहने वाले दिलीप साहा ने सुचना के माध्यम से बताया कि मैं अपने गोला में काम करने वाले मेरे उक्त गांव के रंजीत साहा को महेशपुर थाना अंतर्गत चामरुखी गांव के रंजीत साहा से 2,15455/-रुपया लेकर आने को कहा था। परंतु करीब 11:45 बजे उक्त तालपहाडी़ के स्टाफ रंजीत साहा के द्वारा बताया गया कि रूपया लेकर आने के क्रम में कालाझोड़ सड़क पर तीन व्याक्ति मोटरसाइकिल सवार होकर आया झोला झपट कर भाग गया।
बरामद 2,15455 रु. की पाकुड़ पुलिस टीम के छापेमारी में शामिल पदाधिकारी के नाम अनुमंडल पदाधिकारी : अशोक कुमार सिंह,हिरणपुर थाना प्रभारी: पु०अ०नि०: ब्रजमोहन राम,स०अ०नि०: अमरनाथ राम,अशोक कुमार सिंह,राजेश कुमार दुबे,शस्त्र बल हिरणपुर थाना।