रथयात्रा मेला में पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा भगवान जगन्नाथ का झारखंड पर विशेष आशीर्वाद है. राज्य के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे, यह इसका प्रतीक है. सीएम ने भगवान से राज्य की समृद्धि, खुशहाली व तरक्की का आशीर्वाद मांगा. वहीं प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा राज्य की जनता को मिले और सभी खुश रहें, यही कामना करने आये हैं. मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता भी रथ की रस्सी खींचते नजर आये.
जय-जय जगन्नाथ के जयकारों के बीच नौ दिनों तक चलने वाला भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव गुरुवार को शुरू हुआ़ धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर से शाम 5.15 बजे रथयात्रा शुरू हुई. रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ शाम 6.45 बजे मौसीबाड़ी पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने भगवान का रथ खींचा.
इससे पहले सुबह चार बजे मंदिर का पट खोला गया. मुख्य पुजारी ब्रजभूषण नाथ मिश्र ने भगवान की पूजा की. इसके बाद सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं का दर्शन शुरू हुआ. दोपहर दो बजे विग्रहों को मंदिर के नीचे खड़े रथ तक लाया गया. 2.30 बजे तक विग्रहों का शृंगार किया गया. फिर 250 श्रद्धालुओं के साथ लाक्षार्चना पूजा शुरू हुई. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक रामकुमार पाहन, कांग्रेस नेता आलोक दुबे व विनय सिन्हा दीपू मौजूद थे. लाक्षार्चना व जगन्नाथाष्टकम पूजा के बाद शाम 5.15 बजे रथयात्रा शुरू हुई. रथ खींचने के लिए तीन रस्से बांधे गये. सैकड़ों लोगों ने धर्मरथ को खींचा.