ब्रह्मर्षि विकास मंच का सुरक्षा जागरूकता अभियान
ब्रह्मर्षि विकास मंच कदमा सोनारी बिष्टुपुर द्वारा सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन आग एवं उससे बचाओ विषय पर किया गया। कदमा केडी फ्लैटट मैदान स्थित ब्रह्मर्षि भवन में आयोजित कार्यशाला में जमशेदपुर फायर स्टेशन इंचार्ज रविंद्र ठाकुर एवं सीआईएसएफ के फायर इंस्पेक्टर उन्नीनायर मौजूद थे। मौके पर उन्नीनायर एवं रविंद्र ठाकुर ने लोगों को विस्तार पूर्वक आग के प्रकार एवं उससे बचने के उपाय के बारे में जानकारी दिए। कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाएं ,बच्चे एवं पुरुष मौजूद थे।