बैसाखी की तैयारी में जुटी बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी
पंथ के सेवादार होंगे सम्मानित
जमशेदपुर. खालसा पंथ सृजना दिवस बैसाखी के आयोजन की तैयारी में बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी जुट गई है. प्रधान जसपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हुआ कि गुरु घर एवं पंथ की सेवा करने वाले सज्जनों को सम्मानित किया जाएगा.
बैठक में महासचिव सुखविंदर सिंह ने स्थानीय विधायक एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास की विधायक निधि से शुरू निर्माणाधीन कार्य की जानकारी कमेटी को दी. बैठक में पिछले दो वर्ष के आय-व्यय का लेखा भी महासचिव ने रखा जिसे वैशाखी के मौके पर संगत के समक्ष रखा जाएगा.
बैठक में तय हुआ कि 11 अप्रैल गुरुवार को निशान साहब के चोले की सेवा होगी कथा 12 अप्रैल को श्री अखंड पाठ रखा जाएगा जिसका वह 14 अप्रैल बैसाखी में डाला जाएगा. 14 अप्रैल को गुरु इतिहास, गुरबाणी विचार एवं कीर्तन दरबार सजेगा और उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर की व्यवस्था रहेगी.
गुरु महाराज की पावन उपस्थिति में 12d की संगत की ओर से पवन अग्रवाल, अमरजीत सिंह राजा तथा अन्य को सम्मानित किया जाएगा.
इस बैठक में चेयरमैन मोहन सिंह, अवतार सिंह, सुरजीत सिंह, जयपाल सिंह, खुशविंदर सिंह, कुलदीप सिंह बुगे, कश्मीर सिंह, पाल सिंह, कुलविंदर सिंह, सतनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह स्त्री सत्संग प्रधान बीपी मनजीत कौर, नरेंद्र कौर, बलविंदर कौर, निर्मल कौर पलविंदर कौर आदि उपस्थित थे.
बैसाखी की तैयारी में जुटी बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी पंथ के सेवादार होंगे सम्मानित
previous post