✍निजाम खान
*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना, पितृसत्ता को खत्म करना व महिला सुरक्षा एवं नारी शक्तिकरण है:-डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो*
आज दिनांक 24 जनवरी 2020 को गांधी मैदान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत फुटबॉल मैच कस्तूरबा विद्यालय एवं महिला इंटर कॉलेज के बीच आयोजन किया गया।मैच का शुभारंभ डीआरडीए निदेशक श्री राम वृक्ष महतो, जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, नलिनी चोबे ने किया। वहीं जिला पदाधिकारी का स्वागत विद्यालय की छात्राएं ने की।
*# बेटियां किसी क्षेत्र में कम नहीं:-समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप*
*# बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सोच बदले जाने की जरूरत है:-खेल पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी*
जिला मुख्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसके साथ ही समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव सहन नहीं करने, महिलाओं का सम्मान करने, बालक-बालिकाओं को समान शिक्षा के लिए प्रेरित करने, समाज में दहेज प्रथा, कन्याभ्रूण हत्या जैसी बुराईयों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने आदि की शपथ दिलाई गई।
*# नलिनी चोबे के द्वारा मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया गया*
*# नेशनल लेवल कोच परिमल जी के द्वारा मैच के दौरान रेफरी की भूमिका निभाई गई*
फुटबॉल मैच 50 मिनट का खेला गया।जिसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय एक गोल से विजय हुई।
विजेता टीम को समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला खेल पदाधिकारी प्रधान मांझी, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार,नलिनी चोबे के द्वारा पुरस्कार दिया गया।साथ ही उपविजेता टीम को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।