बीडी मंडल की स्मृति में 123 ने किया रक्तदान
जमशेदपुर : रेलवे को-ऑपरेटिव सोसायटी,बड़ौदा घाट, बागबेड़ा में स्व बीडी मंडल की स्मृति में रविवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेलवे को-ऑपरेटिव सहकारी सोसायटी के सहकारिता भवन में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहंचे। इस दौरान करीब 200 लोग शिविर में पहुंचे। 146 का पंजीकरण किया गया जबकि 123 लोग रक्तदान कर पुण्य के भागी बने। पुरुषों के साथ दो लड़कियों व एक महिला ने भी रक्तदान किया। इनमें पहली बार रक्तदान करनेवाली एक लड़की के अलावा 58वीं बार रक्तदान करनेवाले अरविंद तिवाररी भी शामिल रहे। लगातार दूसरे साल आयोजित इस शिविर में वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक ने सहयोग कर अहम भूमिका निभाई। सुबह शिविर का उद़घाटन स्व बीडी मंडल की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने सोसायटी के बच्चों के साथ शिविर का उद़घाटन किया। आयोजन को सफल बनाने में जिला पंचायत सदस्य किशोर यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल ओझा, वार्ड सदस्य धनंजय कुमार, श्री सियाराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव कुमार गौरव, संजय कुमार पाठक, वाल्मीकि ठाकुर, विमलेश श्रीवास्तव, निरंजन सिंह, मुन्ना प्रसाद, वीके पंडित, विवेकानंद सिंह, ओमप्रकाश, जितेंद्र झा, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, निर्भय कुमार, मनीष कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई।