उत्तम कुमार मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)– प्रखंड क्षेत्र में 73 वाँ स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाई गई | इस अवसर पर बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने जनप्रतिनिधियों के साथ सुदूर ग्रामिण क्षेत्र के गरीब -गुरबे लोगों के बीच मिठाईयाँ बाँट कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी | मालुम हो कि इसी क्रम में उन्होंने ग्रामिणों की समस्याएँ भी सुनी | लोगों ने इस पावन दिवस पर अपने बीच बीडीओ एवं जनप्रतिनिधियों को पाकर फुले नहीं समाए | लोगों ने पेयजल ,आवास ,पेंसन स्वास्थय आदि विषयों से संबंधीत विभिन्न समस्याएँ सुनाई | बीडीओ श्री प्रजापति ने बारी- बारी से ग्रामिणों की समस्याएँ सुनी एवं उसके त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया | इस क्रम में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से गाँव का अवलोकन कर वहाँ की समस्याओं से अवगत हुए |इसी क्रम में पाथरघाट गाँव के हरिजन टोला में बीडीओ एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता दिवस लोगों के बीच मिठाईयाँ बाँटकर की |विदित हो इस दौरान पाथरघाटा हरिजन टोला के लोगों ने म०वि०पाथरघाटा के सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार मंडल पर विद्यालय में अध्ययन- अध्यापन का काम सही ढंग से नहीं करने का आरोप लगाया | ग्रामिणों ने बीडीओ से शिकायत की कि शिक्षक प्रदीप कुमार मंडल अभिभावकों के साथ बदसलुकी करता है !कहा कि संबंधीत शिक्षक झोला झाप डॉक्टरी भी करते हैं फलत: उनका पठन- पाठन में बच्चों के प्रति रूचि कम है | बीडीओ ने ग्रामिणों की इस आरोप को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया | ग्रामिणों ने यह भी कहा कि शिक्षक प्रदीप मंडल विद्यालय के सुचनापट व दिवाल में अभिभावकों के लिए कुछ सुचनाएँ लिखी है जिनके प्रति ग्रामिणों ने विरोध जताया | विदित हो कि शिक्षक ने सुचनापट व दिवाल पर ईन्सटीचुसनल अधिनियम0-14-2009भाग 3 के तहत अभिभावकों व ग्रामिणों जो विद्यालय परिवार से दुर्व्यवहार करने पर होने वाली कार्रवाई व सजा के बारे में अंकित किया गया है ,जिनका ग्रामिणों ने विरोध जताया | ग्रामिणों का कहना है कि इस प्रकार की सुचना अंकित कर अभिभावकों को विद्यालय आने से रोकने का प्रयास है |आज के इस निरीक्षण में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ,प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम ,उप प्रमुख सावित्री माजि ,समाजसेवी समर माजि ,तापस भट्टाचार्य के अलावे ग्रामिण दिनु दास ,फनी दास,राजेन रूईदास,शांति दास,मोहन दास,श्यामापद बाउरी आदि मौजुद थे |
फोटो– ग्रामिणों के बीच मिठाईयाँ बाँटकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते बीडीओ एवं जनप्रतिनिधिगण |
बीडीओ ने गरीब- गुरबे ग्रामिणों के बीच मिठाईयाँ बाँटकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी एवं उनकी समस्याएँ भी सुनी
previous post