उत्तम कुमार मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)– पांजुनिया पंचायत के अंतर्गत पांजुनिया गाँव के मोहली टोला स्थित लगभग बीस साल पुराना सिचाई कुआँ जो कि विगत रात करीब 10 बजे अचानक ढह गया ( धँस ) जोकि खतरे का सबब है | विदित हो कि इस धँसान से कोई हताहत नहीं हुआ | सुचना पाकर प्रखंण्ड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने स्थल निरीक्षण किया एवं आस पास के लोगों को इस दुर्घटनायुक्त कुएँ के पास आने से मनाही की | उन्होंने भावी दुर्घटना व जानमाल की हानि से बचने के लिए तत्तकाल बांस लेकर के जल्द से जल्द घेरा बंदी करने को कहा और संबंधीत पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए कि अापात कालिन बैठक बुला कर के ग्राम सभा में पारित कर मिट्टी भरा जाय एवं पंप लागाकर कुएँ के पानी को खत्म करने निर्देश दिया |विदित हो कि निरीक्षण के क्रम में पंचायत समिति सदस्य निरंजन मंडल,स०अ० अभियंता निखिल चन्द्र साह ,स्वच्छताग्राही काजल मंडल, कृष्णा दे, गौरव कुमार झा आदि मौजुद थे |
फोटो- ध्वस्त कुएँ का स्थल निरीक्षण करते बीडीओ सुनील कुमार व अन्य|