मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा:मंगलवार कोकुंडहित/जामताड़ा कुंडहित प्रखंड सभागार में बीडीओ सह एमओ गिरिवर मिंज ने कुंडहित प्रखंड के सभी जनबितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक किया गया।बैठक के दौरान बीडीओ सह एमओ गिरिवर मिंज ने प्रखंड के जनबितरण दुकानदारों को निर्देश दिया कि सभी योग्य राशनकार्डधारियो का गैस कनेक्सन या केवाईसी कर गैस उपलब्ध कराने को कहा।साथ ही कहा कि जल्द से जल्द शत प्रतिशत लोगो को गैस कनेक्सन मुहैया कराना है।इसमें किसी तरह की कोताही नही चलेगी।