पटना: पिछले एक साल में नीतीश कुमार की जितनी संपत्ति बढ़ी है, उसके बारे में विश्वास करना किसी के लिए आसान नहीं है, क्योंकि, मुख्यमंत्री की ओर से जारी किए गए ब्योरे में उनकी संपत्ति उतनी की उतनी ही है, जितनी की एक साल पहले थी. अलबत्ता उनका पशुधन जरूर बढ़ गया है और यही उनकी साल भर की जमापूंजी कही जा सकती है. यही नहीं मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा देखने से पता चलता है कि नीतीश के तमाम मंत्री उनसे कहीं ज्यादा अमीर हैं. खास बात यह है कि सीएम से ज्यादा धनवृद्धि डिप्टी सीएम की हुई है.
नहीं बढ़ी संपत्ति, पशुधन में मामूली इजाफा
पिछले एक साल में संपत्ति के नाम पर नीतीश कुमार ने सिर्फ इतनी कमाई की है कि उनकी मवेशियों की संख्या में 3 जानवरों का इजाफा हो गया है. एक साल पहले उनके गोशाले में सिर्फ 8 गायें और 6 बछड़े थे, लेकिन, पिछले एक साल में उनकी तादाद बढ़कर 10 गाय और 7 बछड़ों की हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री की सालाना संपत्ति के ब्योरे में सिर्फ इतनी ही बढ़ोत्तरी दिखाई गई है. 2010 में अपने तीसरे कार्यकाल में नीतीश कुमार ने अपनी और अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों की संपत्ति का ब्योरा जारी करना शुरू किया था. मंगलवार को साल के अंत में जारी मंत्रियों की संपत्ति की लिस्ट के मुताबिक नीतीश के कैबिनेट सहयोगियों की माली हालत सीएम के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है.
नीतीश और उनके बेटी की कुल संपत्ति
एक साल पहले सीएम नीतीश के पास 42,000 रुपये कैश था, जो बीते साल घटकर 38,039 रुपये ही रह गया. उनके पास 16 लाख रुपये की चल संपत्ति है और 40 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट भी शामिल है. हालांकि, नीतीश कुमार के बेटे के पास उनसे कहीं ज्यादा यानि 1.39 करोड़ रुपये की चल और 1.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जो कि उन्हें उनकी मां से मिली है, जो एक सरकारी स्कूल में टीचर थीं.
नीतीश के मंत्रियों के पास कितनी संपत्ति?
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पास आज की तारीख में 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जबकि, उनकी पत्नी 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकीन हैं. खुद सुशील मोदी ने बैंक में 81.54 लाख रुपये जमा कर रखे हैं, जबकि उनकी पेशे से प्रोफेसर पत्नी के बैंक अकाउंट में 97.18 लाख रुपये जमा हैं. वैसे नीतीश सरकार में सबसे अमीर मंत्री सुरेश शर्मा हैं, जिन्होंने 9 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है. वहीं, पिछले साल कैबिनेट में शामिल संजय झा और उनकी पत्नी की साझा संपत्ति 22 करोड़ रुपये की बताई गई है. वे दिल्ली के दो मॉल में दो दुकानों के भी मालिक हैं. नीतीश कैबिनेट मंत्री नीरज कुमार की माली हालत सबसे फिसड्डी दिखती है, जो 35.87 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक तो हैं, लेकिन उनपर 27 लाख रुपये का बैंक लोन भी बकाया है.