बिहार चुनाव : मतगणना के बीच भाजपा के दिग्गज पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी भले ही मतगणना चल रही है और रूझान में दोनों गठबंधनों में कांटे की टक्कर दिख रही है।
इस बीच, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपनी बढ़त को देखते हुए आगे की रणनीति बनाने में जुट गया है। मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा के नेता पहुंचे हैं और बैठक चल रही है। मतगणना के दौर के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगलवार की शाम पहंचे हैं और नेताओं के बीच बैठक जारी है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के मंगल पांडेय मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मतगणना और परिणाम की स्थिति को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि सुबह से चल रही मतगणना को लेकर लेागों ने राजग पर विश्वास व्यक्त किया है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह वर्षों में गरीबों के लिए चलाए गए रात कार्य को सराहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में राजग की सरकार बनेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में फाइनल रिजल्ट आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन अब तक हुई वोटों की गिनती के आधार पर एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है। बीजेपी नेता अजित चौधरी की ओर से यह सवाल उठाए जाने के बाद चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या नीतीश कुमार नैतिकता का परिचय देते हुए खुद से सीएम की कुर्सी बीजेपी को ऑफर कर देंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव में फाइनल रिजल्ट आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन अब तक हुई वोटों की गिनती के आधार पर एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है। अब तक आए चुनाव परिणामों में एनडीए 126 और महागठबंधन 109 सीटों पर या तो जीत दर्ज कर चुका है या फिर आगे चल रहा है। अन्य के खाते में 8 सीटें जाती हुई दिख रही है। हालांकि एनडीए में इस बार जेडीयू की सीटें काफी घट गई है। खबर अपडेट किए जाने तक आरजेडी 76, बीजेपी 71, जेडीयू 43 और कांग्रेस के खाते में 21 सीटें जाती हुई दिख रही है। यह पहला मौका है जब बिहार में बीजेपी की जेडीयू से ज्यादा सीटें आ रही हैं। ऐसे में सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा। बीजेपी नेता अजित चौधरी की ओर से यह सवाल उठाए जाने के बाद चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या नीतीश कुमार नैतिकता का परिचय देते हुए खुद से सीएम की कुर्सी बीजेपी को ऑफर कर देंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी मतगणना का दौर जारी है।