पटना: बिहार के लखीसराय से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है, जहां पर बुधवार की देर रात एक विवाह पंडाल में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक पंडाल में जा घुसा, जिसमें 8 लोगों दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है.बताया जा रहा है कि जिले के हलसी बाजार में एक शादी चल रही थी. गढ़ी विशनपुर गांव से यहां बारात आई हुई थी और काफी संख्या में लोग जमा थे. तभी अचानक एक बेकाबू ट्रक तेज रफ्तार के साथ पंडाल के अंदर घुस गया और वहां मौजूद कई लोगों को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी हो गया. पुलिस मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही है.