आज बिरसानगर थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा के सफल आयोजन व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु थाना क्षेत्र के शांति समिति व विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के सम्मानित सदस्यों के साथ कई बिन्दुओं पर बैठक की गई जिसमें पूजा पंडालो को स्वच्छ व प्रदूषण रहित, सीसीटीवी युक्त व अनुशासनप्रिय होने के साथ प्रतिबंधित व मानक स्तर से अधिक ऊंची आवाज में DJ नही बजाने के अलावे ऐसे कई बिंदुओं के बारे में सचेत किया गया साथ ही ऐसे पूजा पंडालो को पुरस्कृत करने की योजना बताया गया । इसके अलावे चेकलिस्ट/Undertaking प्रपत्र को विधिवत भरकर देने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस निरीक्षक श्री रफाएल मुर्मू, गोविंदपुर अंचल तथा थाना प्रभारी भूषण कुमार ,बिरसानगर थाना व थाना के समस्त पदाधिकारियों के अलावे कई गणमान्य मौजूद रहे।

