बीरनी/गिरीडीह
बिरनी प्रखण्ड के अधिकतर सरकारी विद्यालय में लगे तड़िक चालक की चोरी होने की जानकारी मिली है फिर भी आजतक इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस के पहुच के बाहर है।बताया जाता है कि बिरनी प्रखण्ड में कुल दो सौ बीस सरकारी विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिसमे उत्क्रमित प्रार्थमिक विद्यालय की संख्या एक सो तीस व उत्क्रमित मध्य विद्यालय की संख्या नब्बे है।जानकारी के अनुसार बिरनी के दो चार दस विद्यालय को छोड़कर सभी सरकारी विद्यालय में वज्रपात नियंत्रण के लिए तड़िक चालक शिक्षा विभाग के द्वारा लगाया गया था। जिससे वज्रपात की घटना से विद्यालय के बच्चे व शिक्षक सुरक्षित रह सके।इधर कुछ लोगो ने दबी जुबान से बताया कि जिस एजेंशी के द्वारा विद्यालय में तड़िक चालक लगाया गया था उन्ही के लोगो ने विद्यालय में लगे तड़िक चालक कि चोरी की है।इधर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया की बिरनी में लगभग सभी सरकारी विद्यालय से तड़िक चालक की चोरी हो चुकी है ।इस सम्बंध में सम्बंधित विद्यालय कर सचिव के द्वारा बिरनी थाना में भी आवेदन दे चुके हैं फिर भी बिरनी पुलिश इस घटना मो अंजाम देनेवाला अपराधी को पकड़ने में असफल रही है।