बागडेहरी/जामताड़ा: बागडेहरी थाना के बिक्रमपुर में दो पक्षों में मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।इसको लेकर दो पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन दिया है।बताते चले बिक्रमपुर की सईमा बीवी ने आवेदन में लिखी है कि उसका पति आदमपुर से एक कवारी लड़की को भगाकर ले आया है।लिखी है कि उसी लड़की के साथ ससुरवालों ने शादी देने के लिये सईमा बीवी पर किरासन तेल डालकर जान से मारने का प्रयास किया है।लिखी है कि वे किसी तरह जान बचाकर भाग निकली और ससुराल वाले पर उनके परिवार वालों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाई है।सईमा ने आवेदन में भैसूर रेजाफुल खान,सास अकलीम बीवी,सोनाली खान,गूलाई बीवी,परविन बीवी,आरूब खान,अजमिरा बीवी पर आरोप लगाई है।वही रेजाफूल खान थाना में लिखीत आवेदन दिया है।आवेदन में लिखा है कि उनका भाई मामूल खान कही से एक लड़की को भगाकर ले आया है।लिखा है कि मामूल खान लड़की को रेजाफुल के घर में रखना चाहता था।लिखा है कि इंकार करने पर मामूल के ससूराल वालों ने घर में घुसकर ईट-पत्थर से मारने लगे।आवेदन में लिखा है कि इससे अकलीम बीवी और नुराईन खान को चोट लगी है।लिखा है कि जान बचाकर किसी तरह भाग निकला।रेजाफुल खान ने आवेदन में रब्बुल खान,करीबुल खान,रफीक खान,केतली बीवी,बोंगा खान,सहाबुल खान,रहाबुल खान,गुलचेहरा बीवी को आरोपी बनाया है।दोनों पक्षों ने मामले की जांच कर कानुनी कार्रवाही करने की मांग की है।इस संबंध में थाना प्रभारी रामसरीक तिवारी ने कहा कि दोनों पक्षों के लिखित आवेदन के आधार प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।मामले की जांच कर कार्रवाही की जायेगी।