बिक्रमपुर पंचायत में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से 1100 गोल्डन कार्ड बना
बागडेहरी/जामताड़ा। शनिवार को बिक्रमपुर पंचायत मुख्यालय स्थित प्रज्ञा केंद्र में प्रज्ञा केंद्र संचालक सेख राहूलामीन द्वारा नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाया गया।मौके पर प्रज्ञा संचालक सेख राहूलामीन ने कहा कि अब तक प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से बिक्रमपुर पंचायत में लगभग 1100 नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाया गया।कहा कि पंचायत के सदर ग्राम बिक्रमपुर में 500,काठीजोड़िया में 100,बड़ा आकना में 200,चंद्रवाद में 200,सटकी में 100 लगभग गोल्डन कार्ड नि:शुल्क बनाया गया।बताते चले गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सुबह से ही लोगों की कतार में लगते भीड़ देखी गयी।