मुखिया व पंचायत सचिव पर पीएम आवास में लोगों ने धांधली बरतने का लगाया आरोप
निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: इन दिनों बिक्रमपुर पंचायत में लूट की धूम मचने की खबर प्रकाश में आ रही है।सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमपुर पंचायत में सक्ष्म व्यक्ति से बने-बनाये आवास में रंगाई-पुताई कर पंचायत के मुखिया सोनामोनी हांसदा और पंचायत सचिव गांधी किस्कू पैसा लेकर पीएम आवास को पूर्ण कराकर जेब भरने के फेरा में होने की खबर प्रकाश में आ रही है।बताते चले कुछ लोगों ने नाम नही छापने के शर्त पर कहा कि 2017-18 में पीएम आवास बनाते समय कहा गया था कि नये सीरे से पीएम आवास बनाना होगा।इसके लिये कुछ लोगों ने भविष्य के लिए ठीक से आवासन करने के लिए घर की लंबाई-चौड़ाई थोड़ा-सा ज्यादा कर लिया गया था।छद ढलाई करने की छमता नही हो रही थी।फिर भी विभाग के निर्देश होने के खातीर लोगों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाये।किसी ने जमीन गिरवी रखा,किसी ने पत्नी के कान के झूमके बेच डाले,तो किसी ने बेटी की शादी के लिये खर्च करने के लिए रखे पैसे को पीएम आवास में लगाकर पूर्ण किया।कहा कि अब तो मुखिया और पंचायत सचिव का जेब भरिये और कागजी कलम में आवास फैनल कराना आम बात सी होने के कगार पर है।लोगों ने जामताड़ा उपायुक्त से जांच कर उचित कार्रवाही की मांग की है।इस संबंध में पंचायत सचिव गांधी किस्कू ने कहा कि ऐसा किसी का फैनल नही करूंगा।मुखिया से संपर्क नही हो पाया।वही कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी।दोषी पाये जाने पर संबंधीत के विरूद्ध कार्रवाही की जायेगी।