बागबेड़ा में नाबालिग से पड़ेसी ने किया दुष्कर्म
बागबेड़ा क्षेत्र के रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म का एक मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने मनीष पांडेय के घर पर छापेमारी करके आज दोपहर के समय गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मनीष पांडेय को आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना शुक्रवार की सुबह की है। पड़ोस का रहने वाला मनीष पांडेय नाबालिग के घर में घुसकर उसे घर से बाहर निकालकर पीछे लेकर गया था और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता जब चिल्लाने लगी, तब उसकी मां बाहर निकली और वह फरार हो गया था।