बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान के समीप महागठबंधन का चुनावी कार्यालय खुला
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के अनुज प्रवीण सिंह, राजद नेत्री मंजू शाह, शारदा देवी, बहादुर किस्कु संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया
जमशेदपुर लोकसभा महागठबंधन के प्रत्याशी चंपई सोरेन की जीत सुनिश्चित करने हेतु आज बागबेड़ा पंचायत अध्यक्ष अजीत सिन्हा के नेतृत्व में बागबेड़ा कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा मैदान के समीप चुनावी कार्यालय का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के अनुज प्रवीण सिंह, राजद महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मंजू शाह, राजद के प्रदेश महासचिव शारदा देवी एवं बहादुर किस्कु संयुक्त रुप से फीता काटकर किये। तत्पश्चात उपस्थित सैकड़ों लोगों के बीच में अतिथियों के द्वारा मिठाइयां भी बांटी गई।
इस दौरान सभा का आयोजन कर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने महागठबंधन की जीत को सुनिश्चित बताया, वहीं उपस्थित अतिथियों ने पूरी ईमानदारी के साथ जीत सुनिश्चित का संकल्प भी लिए। अतिथियों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को जीत हेतु कई सारे टिप्स भी दिए। जिसे उपस्थित लोगों ने पूरी इमानदारी के साथ अपने कर्तव्य को निर्वाह करने की बात कही।
इस उद्घाटन समारोह में महागठबंधन के सारे दल के नेताओं में शशि मिश्रा, सलाउद्दीन, अशोक सिंह, अनिल सिंह, अजीत सिन्हा, अवध साह, एसआरके कमलेश, पार्वती शर्मा, मृत्युंजय मन्ना, संतोष ठाकुर, गोपाल ठाकुर, शैलेंद्र मिश्रा, गुड्डू तिवारी,अरुण, राकेश, अजय झा, मुकेश झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।