थाना परिसर में लगा सोलर प्लेट।
निजाम खान
जामताड़ा: सरकार कोई भी योजना देती है लोगों के हित के लिए देती है।पर ऐसे में वह योजना अगर बंद पड़ा रहे तो शोभा की वस्तु ही मानी जाती है।बताते चले बागडेहरी थाना परिसर में लाखों रूपया की लागत से सोलर दिया गया है।पर सोलर का इस्तेमाल नही होता है।मालूम हो कि यह सोलर वर्ष 2011 में रांची मुख्यालय द्वारा लगाया गया है।जानकारी के अनुसार सोलर लगने के महज लगभग दो-तीन महीना ही इस्तेमाल हुआ है।तभी से लेकर आजतक तकनीकि खराबी की वजह से बंद पड़ा है।
जेरनेटर का लेना पड़ता है सहारा:बागडेहरी थाना में जेरनेटर के सहारा कामकाज किया जाता है।एक घंटा में लगभग 3 लीटर मिट्टी का तेल का खर्च वाहन करना पड़ता है।सोलर ठीक रहने से यह काम सौर ऊर्जा के तहत मुफ्त में हो जाता।सरकार की राशी की भी बचत होती।
परेशानी:जामताड़ा जिला में कुंडहित एक ऐसा प्रखंड है जहां हमेशा से बिजली का दंश झेलते आ रहा है।कभी-कभी चार-पांच दिनों तक क्षेत्र में ब्लैक आऊट रहता है।
इन थाना का भी पुराना सोलर खराब:बागडेहरी के साथ-साथ कुंडहित,नाला,करमाटांड़,फतेहपुर थाना में पुराना सोलर वर्षो से खराब पड़ा हुआ है।करमाटांड़ थाना प्रभारी भास्कर झा,नाला थाना प्रभारी सूर्यजीत प्रसाद सिंह,कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह,फतेहपुर थाना प्रभारी मुकेश ने कहा कि लगभग 3-4 महीना पहले नया सोलर लगाया गया है।जिसका इस्तेमाल किया जाता है।
क्या कहते है बागडेहरी थाना प्रभारी:बागडेहरी थाना प्रभारी रामसरीक तिवारी ने कहा कि वर्षो पहले लगा सोलर खराब पड़ा हुआ है।अभी नया सोलर नही लगा है।बिजली गुल होने पर जेरनेटर का सहारा लेना पड़ता है।